
नई दिल्ली। देश में लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं. बढ़ते दामों का दौर जारी है इससे आम आदमी की जेब पर भी भरी असर पड़ रहा है। सरकारी तेल कंपनियों द्वारा जारी रेट में आज फिर से कीमतों में इजाफा हुआ है। सुबह 6 बजे जारी नए दाम में पेट्रोल 35 पैसे प्रति लीटर महंगे हुए हैं और डीजल के दाम भी 30 से 35 पैसे तक बढ़े है।
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के मुताबिक आज की बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 105.84 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है तो वहीं डीजल की कीमत अब 94.57 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
बता दें IOCL हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी करती है। आप कंपनी की वेबसाइट और SMS के जरिए अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की लेटेस्ट कीमतें चेक कर सकते हैं।
शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 106 रुपए 43 पैसे और एक लीटर डीजल 97 रुपए 68 पैसे हो गया है। मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 111 रुपए 77 पैसे तो वहीं एक लीटर डीजल- 102 रुपए 52 पैसे में मिल रहा है। चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल 103 रुपए 01 पैसे और एक लीटर डीजल 98 रुपए 92 पैसे हो गए हैं।