
राजिम। राजिम थाना क्षेत्र में एक युवक की लाश तालाब के किनारे खून से लथपथ मिलने से सनसनी फैल गई। युवक की सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार राजिम से लगे ग्राम चौबेबांधा में टोमनलाल पटेल (36) की लाश शीतला तालाब के पास खून से लथपथ मिली है। लाश मिलने की सूचना मिलते ही राजिम पुलिस मौके पर पहुंच गई। आशंका जताई जा रही है कि पत्थर से कुचल कर युवक की हत्या की गई है। फिलहाल, पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।