कांग्रेस नेता द्वारा गृहमंत्री को गाली देने पर रमन सिंह ने राहुल गांधी से पूछा सवाल, “यही नवा छत्तीसगढ़ बनाना चाहते थे न आप”…

रायपुर- हाल ही में कांग्रेस नेता का पुलिसकर्मियों से गाली गलौज का एक वायरल वीडियो सामने आया है. जिसके बाद अब यह मामला सियासी रूप ले रहा है। वहीं अब इस पूरे मामले में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने ट्वीट कर भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में गुंडाराज चरम पर है, कांग्रेस के नेता अब तो सीधे-सीधे गृह गृहमंत्री को गालियां दे रहे हैं. पुलिस को धमकी दे रहे हैं.
रमन सिंह ने आगे कहा कि, भस्मासुर हो गई है कांग्रेस, पूरे छत्तीसगढ़ में लूट खाओ का खेल चल रहा है। इतना ही नहीं उन्होंने ट्विटर मे विडियो शेयर करते हुए राहुल गांधी से सवाल पूछा कि,”यही नवा छत्तीसगढ़ बनाना चाहते थे न आप”????
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का ट्वीट….
छत्तीसगढ़ में गुंडाराज चरम पर है!
कांग्रेस के नेता अब तो सीधे – सीधे गृहमंत्री को गालियां दे रहे हैं, पुलिस को धमकी दे रहे हैं।
भस्मासुर हो गई है कांग्रेस – पूरे छत्तीसगढ़ में लूट खाओ का खेल चल रहा है।
@RahulGandhi जी ये वीडियो देखिए! यही नवा छत्तीसगढ़ बनाना चाहते थे न आप?
गौरतलब है कि, बालोद से कांग्रेस नेता के सत्ता का धौंस दिखाते एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें कांग्रेस नेता पुलिस आरक्षको को गाली-गलौच और धक्का-मुक्की करते नजर आये। इतना ही नहीं नेता ने तो यहां तक कह डाला, कि सत्ता हमारी है, हमारी ही चलेगी, हम जो बोलेंगे वही होगा. जिसके बाद बलौद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया.
छत्तीसगढ़ में गुंडाराज चरम पर है!
कांग्रेस के नेता अब तो सीधे – सीधे गृहमंत्री को गालियां दे रहे हैं, पुलिस को धमकी दे रहे हैं।
भस्मासुर हो गई है कांग्रेस – पूरे छत्तीसगढ़ में लूट खाओ का खेल चल रहा है।@RahulGandhi जी ये वीडियो देखिए! यही नवा छत्तीसगढ़ बनाना चाहते थे न आप? pic.twitter.com/CTykGsOJn2
— Dr Raman Singh (@drramansingh) February 18, 2022