
उत्तरप्रदेश। गाजियाबाद के साहिबाबाद की डीएलएफ कॉलोनी में महिला की लाश मिली है। जबकि महिला की सास की घर के बालकनी में बेहोश हालत में मिली है। महिला की तार से गला दबा कर हत्या की गई है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है।
डीएलएफ कॉलोनी में रहने वाले संतोष कुमार दिल्ली में नौकरी करते हैं। मूलरूप से ओडिशा के रहने वाले 36 वर्षीय संतोष की शादी उत्तराखंड की रहने वाली संतोषी से इसी साल फरवरी में हरिद्वार में हुई थी। शादी के बाद संतोष पत्नी को लेकर डीएलएफ आ गए। परिवार में उनकी पत्नी संतोषी (20) और मां पदमावती हैं। संतोष दिल्ली में नौकरी करते हैं। गुरुवार को जब वह अपने फ्लैट पर पहुंचे तो उनकी पत्नी का शव बाथरूम में पड़ा हुआ था, जबकि उनकी मां बेसुध हालत में बालकनी में पड़ी थीं। उनके घर की अलमारी खुली हुई थी।
उन्होंने पुलिस को बताया कि ऊपर के फ्लैट में काम चल रहा है, जहां कुछ मजदूर रहते हैं। मजदूर अक्सर उनके फ्लैट में पानी आदि लेने आते रहते थे। उनको आशंका है कि लूटपाट के इरादे से उसकी पत्नी की किसी तार से गला दबाकर हत्या कर दी है और लुटेरे घर के अंदर की अलमारी को खोलकर तथा लॉकर को तोड़कर नकदी और गहने लूट कर ले गए हैं।
उनकी मां ने बताया कि गुरुवार को भी कुछ मजदूर उनके घर में पानी लेने के बहाने आए थे। जिन्होंने उन्हें बालकनी में धक्का देकर कुंडी बंद कर दी। चोट लगने से वह बेसुध हो गईं। पुलिस को आशंका है कि हत्या दोपहर में ही हुई होगी। संतोष दिल्ली में एक सीए के यहां काम करते हैं। रात करीब 9 बजे वह घर पहुंचे, तब उन्हें हत्या का पता चला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस सूचना देने में कई घंटे की देरी पर भी जांच कर रही है।
पुलिस संतोष के मकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है जिससे बदमाशों के बारे में कोई सुराग मिल सके। जिस फ्लैट में महिला की हत्या हुई है, वह तीसरी मंजिल पर है, जबकि चौथी मंजिल पर बने फ्लैट में काम चल रहा है। पुलिस का कहना है कि फ्लैट में संघर्ष के निशान नहीं मिले हैं। जांच के कई बिंदु ऐसे हैं, जिस पर पुलिस जवाब तलाशने में लगी हुई है। जिस फ्लैट में काम चल रहा है, वहां काम करने वाले मजदूरों से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि मजदूरों का कहना है कि वह नीचे के फ्लैट में पानी मांगने नहीं गए थे।
पुलिस महिला की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। उनका कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से उसे अगले 24 घंटे में हत्याकांड की जांच तेजी से करने में मदद मिलेगी।