
राजनांदगांव। जिले के डोंगरगांव ब्लाक के समीप ग्राम गुंगेरी नवागांव में 2 साल के बच्चे के साथ ऐसी घटना घटी, जिसे देख कर रुह कांप जाएगा। जानकारी के मुताबिक खेल-खेल में बच्चे का सिर गुंडी में फंस गया. सिर गुंडी में फंसते ही बच्चा जोर-जोर से चीखने लगा और पूरे परिवार में मायूसी का माहौल छा गया. परिवारजनों ने गुंडी से सिर निकलने की बड़ी मशक्कत की लेकिन फिर भी बच्चे का सिर निकालने में कामयाबी नहीं मिली. जिसके बाद बच्चे को अस्पताल ले जाया गया और 2 घंटे के प्रयास के बाद बर्तन से बच्चे के सिर को डॉक्टर्स ने बाहर निकाला.
मिली जानकारी के अनुसार दुष्यंत यादव पिता सोनू यादव उम्र 2 साल अपने मां के साथ गुंडी (बर्तन) लेकर पानी लेने के लिए समीप के हैंडपंप पर पानी भरने के लिए अपनी मां लिसिका यादव के साथ गया था. मां एक गुंडी (बर्तन) पकड़ी थी,तो वहीं दुसरी गुंडी उक्त बालक ने रखा था. उसी दौरान मां आगे बढ़कर हैंडपंप पर पानी भर रही थी और मां का पुरा ध्यान हैंडपंप से पानी भरने में था. इधर बच्चा खेलते-खेलते गुंडी को सिर पर रखकर मस्ती कर रहा था. उसी दौरान गंजी बच्चे के सिर पर जा फंसा. बच्चा जब रोना चालू किया तब मां की ध्यान बच्चे की ओर गई, फिर वह दौड़ते-भागते बच्चे को लेकर घर गई। जहां घर में लोगों ने गुंडी से सिर निकालने की कड़ी मशक्कत की लेकिन इसके बावजूद नहीं निकला, जिसके बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंगरगांव ले जाया गया. जहां डॉक्टरों के द्वारा सर पर केमिकल लगाकर गुंडी निकाला गया।
