रायपुर- टाइम्स नाउ (TIMES NOW) पर मंगलवार रात पंजाब की सियासी हलचल और नवजोत सिद्धू के इस्तीफे को लेकर चल रही डिबेट के दौरान एंकर नविका कुमार के मुंह से कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लिए आपत्तिजनक शब्द निकल गया.जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं समेत सोशल मीडिया में बवाल मच गया है.
जिसके बाद देर रात सीएम भूपेश बघेल ने भी ट्वीट कर मीडिया को हिदायत दे डाली है.जिस पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने भी सीएम भूपेश बघेल पर पलटवार करते हुए उन्हें मर्यादा में रहने की सीख दी है.
दरअसल, पंजाब में जारी सियासी घमासान और नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे को लेकर टाइम्स नाउ (TIMES NOW) पर मंगलवार रात चल रही डिबेट के दौरान एंकर नाविका कुमार के मुंह से कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लिए आपत्तिजनक शब्द निकल गया। हालांकि उन्होंने बात संभालते हुए माफी भी मांगी है, लेकिन कांग्रेस नेताओं के बीच हडकंप मच गया. कांग्रेस ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
On live tv Navika Kumar calls Rahul Gandhi bloody.
Is this the language Imma bounce uses for a MP?
.@INCIndia @GauravPandhi @srivatsayb @srivatsayb @RahulGandhi pic.twitter.com/obc2hIi2nt— ηᎥ†Ꭵղ (@nkk_123) September 28, 2021
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया को दी हिदायत…
मंगलवार रात टाइम्स नाउ (TIMES NOW) पर चल रही पंजाब की सियासी हलचल को लेकर डिबेट में एंकर नाविका कुमार के आपत्तिजनक शब्दों के प्रयोग के बाद अब मुख्यमंत्री बघेल ने भी मीडिया को हिदायत दी है कि मीडिया देश का चौथा स्तंभ है और वह अपनी मर्यादा में रहे। उन्होंने ट्वीट कर मीडिया को समझाइश दी है कि कान खोल कर सुन लिया जाए। राहुल गांधी जी इस समय विपक्ष के प्रमुख नेता है उनके बारे में अभद्र भाषा का प्रयोग कांग्रेस कार्यकर्ता कतई स्वीकार नहीं करेंगे ।
कान खोलकर सुन लिया जाए।
राहुल गांधी जी इस समय विपक्ष के प्रमुख नेता हैं।
उनके बारे में अभद्र भाषा का प्रयोग कांग्रेस कार्यकर्ता क़तई स्वीकार नहीं करेंगे।
लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ का दायित्व निभा रहे हर मीडिया का पूर्ण सम्मान है।
लेकिन मर्यादा नहीं भूलना चाहिए।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) September 28, 2021
नाविका कुमार ने मांगी माफी..
आपको बता दें कि नाविका कुमार ने डिबेट के दौरान बात संभालते हुए अपनी भाषा पर खेद जताया था, लेकिन मामला तूल पकड़ने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर भी एक बयान जारी किया है और माफी मांगी है। नाविका ने लिखा ‘पंजाब की सियासी हलचल पर चर्चा के दौरान मेरे मुंह से एक असंसदीय शब्द निकल गया। मेरी ऐसी कोई मंशा नहीं थी और मैंने तुरंत इस पर माफी मांग ली थी। मैं दोबारा इस गलती के लिए क्षमा चाहती हूं।’
सीएम @bhupeshbaghel जी आपको इतनी ओछी और अशिष्ट भाषा शोभा नहीं देती।
एक संवैधानिक पद पर बैठा हुआ व्यक्ति लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को खुलेआम धमकी दे रहा है।
आपकी इस भाषा से छत्तीसगढ़ बदनाम हो रहा है,कम से कम प्रदेश की गरिमा का तो ख्याल रखिए। https://t.co/NH0GnmJcgV
— Dr Raman Singh (@drramansingh) September 29, 2021
सोशल मीडिया में हो रही आलोचना…
सोशल मीडिया पर तमाम यूजर्स भी नाविका कुमार द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा की आलोचना कर रहे हैं। हरीश श्रीनिवास नाम के यूजर ने लिखा, ‘टाइम्स नाउ को इस गलती के लिए लाइव टीवी पर माफी मांगनी चाहिए।’
नितिन नाम के यूजर ने लिखा, ‘एक चुने हुए एमपी के लिए आप इस तरह की भाषा इस्तेमाल कर सकती हैं। सयंतनी रॉय ने सवाल किया, ‘राहुल गांधी के खिलाफ ऐसी भाषा के लिए आपको कितने पैसे मिले?’