छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ…आज बारिश के आसार
बिलासपुर। कोरोना संकट के बीच मौसम भी लगातार बदल रहा है। मौसम विभाग ने बिलासपुर और अंबिकापुर में बारिश की संभावना जताई है। मिली जानकारी के मुताबिक बिलासपुर समेत संभाग के मौसम में पश्चिमी विक्षोभ का असर बना हुआ है। जिस तरह सोमवार को दोपहर तक तेज धूप के बाद आसमान में बादल छाए और झमाझम बारिश हुई, उसी तरह के हालात मंगलवार को भी रहने के आसार हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, इन दिनों पश्चिमी भारत से सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के असर से मध्य प्रदेश से लेकर उत्तरी छत्तीसगढ़ तक का मौसम बदल गया है। सोमवार की दोपहर इसी का असर शहर समेत संभाग में देखने को मिला।
सुबह दिन की शुरुआत सामान्य तरीके से ही हुई और गर्म हवाएं चलने लगी थी। समय के साथ तापमान में बढ़ोतरी हुई। फिर आसमान में बादल नजर आने लगे। फिर 4.8 मिलीमीटर बारिश हुई। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि सिस्टम के चलते मंगलवार को दिन में भी तेज हवा के बीच संभाग के विभिन्न इलाकों में बारिश होने का अनुमान है।