West Bengal Train Accident Update: पश्चिम बंगाल में बड़ा ट्रेन हादसा, अब तक 5 लोगों की मौत की पुष्टि, कई घायल, देखें वीडियों…
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. सोमवार को यात्रियों से भरी कंचनजंगा एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकरा गई. इस हादसे में अबतक 5 लोगों की मौत हुई है. जबकि 25 घायल बताये जा रहे हैं.
मालगाड़ी से टकराई कंचनजंगा एक्सप्रेस
https://twitter.com/aitc_pintu/status/1802565275751227783/video/1?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1802565275751227783%7Ctwgr%5E99756cf93220657bc4298b9a21964d38b2e1a369%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fnpg.news%2Fnational%2Fwest-bengal-train-accident-pashchim-bangal-me-bada-train-hadsa-malgadi-se-takrai-kanchenjunga-express-abtak-5-ki-mout-kyi-ghayal-1268751
पश्चिम बंगाल में कंचनजंगा एक्सप्रेस मालगाड़ी के टकराने से दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना दूर्भाग्यपूर्ण है। मुझे उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा भरोसा है कि नकारा रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव अपना नैतिक आधार पर इस्तीफा नहीं देंगे क्योंकि उसे संघ और जाति का प्रिविलेज प्राप्त है। #TrainAccident pic.twitter.com/q1yBBEG7d4
— Hansraj Meena (@HansrajMeena) June 17, 2024
https://x.com/ManrajM7/status/1802558407192510770
जानकारी के मुताबिक, हादसा दार्जिलिंग जिले के सिलीगुड़ी उपमंडल के अंतर्गत रंगापानी स्टेशन के पास रुइधासा में हुआ है. घटना सोमवार सुबह करीब 9.30 बजे की है. कंचनजंगा एक्सप्रेस एनजेपी से सियालदह जा रही थी. ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से निकली ही थी. तभी रंगापानी के पास पीछे से आ रही तेज रफ़्तार मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर के बाद कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन की पीछे की दो पैसेंजर बोगी समेत तीन बोगियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं. और पटरी से उतर गयी. एक बोगी हवा में झूलने लगी.
क्या प्रेरक संघ के कर्मचारियों को दोबारा मिलेगी उनकी नौकरी, देखिए संदीप द्विवेदी ने क्या कहा…