देश-विदेशपॉलिटिक्सबड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़
पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भाजपा भेजेगी ‘जय श्रीराम’ लिखे 10 लाख पोस्टकार्ड

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव में करारी हार झेलनी वाली तृणमूल कांग्रेस के जख्मों पर नमक छिड़कते हुए भाजपा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को “जय श्रीराम” लिखे हुए 10 लाख पोस्टकार्ड भेजने का निर्णय किया है। बंगाल से भाजपा के नवनिर्वाचित सांसद अर्जुन सिंह ने कहा- “हमने मुख्यमंत्री के आवास पर 10 लाख पोस्टकार्ड भेजने का निर्णय किया है जिन पर “जय श्रीराम” लिखा होगा।”
पार्टी का कहना है कि नारे लगाने से ममता बनर्जी के भड़कने पर यह निर्णय लिया गया है। तृणमूल कांग्रेस के विधायक रह चुके अर्जुन सिंह आम चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हुए थे। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किए जाने के बाद कहा कि ममता बनर्जी को जय श्रीराम लिखे पोस्टकार्ड भेजे जाएंगे। उधर, भाजपा ने सवाल किया कि क्या राज्य में “जय श्रीराम” का नारा लगाना अपराध है।