प्रभु श्रीराम के ननिहाल और माता कौशल्या की भूमि में प्रधानमंत्री का स्वागत – सीएम भूपेश बघेल

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज रायपुर पहुंचे हैं। यहां सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने उनकी अगवानी की। जिसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि यह हमारे लिए बहुत खुशी की बात है कि हमारे प्रधानमंत्री (Prime Minister) छत्तीसगढ़ के दौरे में आये हैं। प्रभु श्रीराम के ननिहाल और माता कौशल्या की भूमि में मैं उनका स्वागत करता हूँ।
सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री (Prime Minister) से हम अनेक मंचों में मिलते हैं और नीति आयोग आदि की बैठकों में मिलते हैं। हम मांगे भी करते हैं लेकिन उन्हें और दोहराना नहीं चाहता। मैं गडकरी जी के साथ भी बैठता हूँ जितना मांगते हैं उससे ज्यादा ही देते हैं। हम तो मांगते ही रहेंगे लेकिन और ज्यादा नहीं कहना चाहता हूँ, फिर भी इतना कहना चाहता हूँ कि हमारा राज्य नवोदित राज्य है इसलिए ज्यादा से ज्यादा मदद हमको मिलती रहे।