अम्बिकापुर। देश की राजधानी दिल्ली से सरगुजा संभाग को जोड़ने की बहुप्रतीक्षित मांग एवं जन भावनाओं को देखते हुए आज अंबिकापुर एवं हजरत निजामुद्दीन के बीच साप्ताहिक एक्सप्रेस सेवा की शुरुआत की गई। जिसका शुभारंभ रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के द्वारा वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। इस एक्सप्रेस सेवा के प्रारम्भ होने से इस क्षेत्र के नागरिको, व्यवसायियों एवं छात्रों को इसका सर्वाधिक लाभ मिलेगा।
आपको बता दें कि अंबिकापुर एवं हजरत निजामुद्दीन के बीच आज से शुरू हुई 04043/04044 अंबिकापुर-हजरत निज़ामुद्दीन-अंबिकापुर साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को अंबिकापुर से प्रातः 07.15 बजे रवाना होगी। साथ ही अगले दिन प्रातः 04.35 बजे हजरत निज़ामुद्दीन स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार प्रत्येक मंगलवार को हजरत निजामुद्दीन से रात्रि 23.00 बजे रवाना होकर अगले दिन साय 19.30 बजे अम्बिकापुर स्टेशन पहुचेगी।
इस दौरान यह ट्रेन छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तरप्रदेश तथा हरियाणा 5 राज्यों से गुजरते हुए सूरजपुर रोड, बैकुंठपुर रोड़, बिजुरी, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी मुरवारा, दमोह, सागर, वीरांगना लक्ष्मी बाई, ग्वालियर, आगरा कैंट एवं मथुरा स्टेशनों पर इस गाड़ी का ठहराव दिया गया है। इधर केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने कहा कि हमारे क्षेत्रवासियों के लिए अत्यंतहर्ष का विषय है कि लंबे अंतराल के बाद इस ट्रेन की शुरुआत की गई है और इस क्षेत्र में खनिज संपदा की प्रचुर उपलब्धता होने के कारण जो लंबित प्रोजेक्ट है। उसे भी आने वाले समय मे पूरा होते हुए देखेंगे और यहाँ के लोगो के लिए रोजगार की भी समस्या नहीं होगी।