छत्तीसगढ़मनोरंजनलाइफ स्टाइल

शहीदों के सम्मान में नगर में श्रीमद्भागवत कथा का साप्ताहिक आयोजन

दिनेश गुप्ता, गीदम। नगर में देश के वीर जवानों व शहीदों के सम्मान में श्रीमद्भागवत कथा का साप्ताहिक आयोजन किया जा रहा है। यह श्रीमद्भागवत कथा 11 मार्च से प्रारंभ हो कर 18 मार्च तक चलेगी। इस श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन नगरवासियो द्वारा देश के लिये शहीद वीर जवानों के सम्मान व उनकी आत्मा की शांति के लिये किया जा रहा है।

श्री धाम अयोध्या से आयी बहन गायत्री जी द्वारा व्यास पीठ पर आसीन होकर श्रीमद्भागवत कथा का वचन किया जायेगा। सभी नगरवासी प्रतिदिन शायं काल 3 बजे से 7 बजे तक मेन रोड कमलेश अवस्थी के घर के सामने कन्या शाला के पास आयोजित इस श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण कर सकते है। सोमवार 11 मार्च के दिन श्रीमद्भागवत कथा का प्रारंभ होगा व कलश यात्रा निकाल कर नगर भ्रमण किया जायेगा। 12 मार्च मंगलवार के दिन भगवान के 24 अवतारों का सूक्ष्म वाचन किया जायेगा।

13 मार्च बुधवार के दिन गुरु महिमा, वामनावतार का वाचन किया जायेगा। 14 मार्च गुरुवार के दिन राम अवतार, कृष्ण अवतार, व समुद्र मंथन की कथा का वाचन होगा। 15 मार्च शुक्रवार के दिन बाललीला,पूतना वध व गोवर्धन पूजा की कथा होगी। 16 मार्च शनिवार के दिन रास लीला, गोपी विरह व रुक्मिणी विवाह की कथा का वाचन किया जायेगा। 17 मार्च रविवार के दिन सुदामा चरित्र की कथा व व्यास पूजन होगा। 18 मार्च सोमवार के दिन पूर्णाहूति, हवन व भंडारा का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close