मेष- आज के दिन पाठ-पूजा के साथ-साथ ईश्वर के सामने बैठकर ध्यान लगाना चाहिए, मानसिक तनाव में कमी आएगी. ऑफिस में अधिनस्थों पर बेवजह का हुक्म चलाना भारी पड़ सकता है, तो वहीं दूसरी ओर इधर-उधर की बातों में समय गंवाना भारी पड़ सकती है. व्यापार को बढ़ाने के लिए जानकारों से राय लेनी चाहिए, पैतृक व्यापार में पिता से मार्गदर्शन लेते रहना चाहिए. सेहत में अपना मनचाहा भोजन कर सकते हैं. पुराने रोगों से मुक्ति मिलने की संभावना है. पारिवारिक लोगों से ताल-मेल बनाकर चलना होगा क्योंकि नकारात्मक ग्रहों की स्थितियां अन-बन करा सकती है. मनोरंजन के लिए परिवार के साथ घूमने-फिरने की प्लानिंग बना सकते हैं.
वृष- आज के दिन स्वभाव से विनम्र एवं सौम्य रहें. कार्यों में मेहनत रंग लेकर आएगी, ऐसे में सभी ओर से डि-फोकस होकर कार्य में फोकस बढ़ाए. ऑफिस की गुप्त बातों की किसी के साथ शेयर न करें. आर्ट्स से जुड़े लोग कुछ नया क्रिएटिव कर सकते हैं. जनरल स्टोर के व्यापारियों के लिये दिन सामान्य रहेगा, दैनिक व्यापार में वृद्धि होगी. हेल्थ में जो लोग अत्यधिक मादक-पदार्थ का सेवन करते हैं उनको घातक बीमारी होने की आशंका है. पान-मसाले का सेवन तत्काल रुप से छोड़ दे. घर में धार्मिक माहौल बनाकर रखें, कोई पाठ व जाप करना भी उत्तम रहेगा. छोटे भाई-बहन के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें.
मिथुन- आज के दिन अपनी कमजोरी को ताकत बनाकर खुद मजबूत बनना होगा, तो वहीं दूसरी ओर किसी से सीधे और कठोर शब्दों का प्रयोग न करें. आज कोशिश करें की ऑफिस के नियम न टूटे, साथ ही कार्य पर फोकस बनाए रखना होगा. स्टेशनरी का व्यापार करने वालों का अच्छा कारोबार चलेगा वहीं दूसरी ओर सोचा गया मुनाफा भी हाथ लगेगा. स्वास्थ्य की दृष्टि से रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमी आएगी मौसम से संबंधित दिक्कतें स्वास्थ्य खराब कर सकती हैं, ऐसे में भरपूर नींद लेनी चाहिए. बड़े भाई का सहयोग प्राप्त होगा उनकी ओर से महत्वपूर्ण सलाह भी मिल सकती है.
कर्क- आज के दिन अपने गुणों को बढ़ाते हुए सबकी आंखों का तारा बनना है. आज किसी जरूरतमंद महिला की मदद कर सकें तो अच्छा होगा. करियर में बेहतर प्रदर्शन के चलते प्रसन्नता बटोरेंगे. कर्मक्षेत्र में सहकर्मियों का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा. बड़े व्यापारियों के लिए दिन शुभ है, पुराने अटके हुए पैसे भी वापस मिल सकते हैं. सेहत को लेकर सजग रहना होगा कोई भी भारी सामान उठाने से परहेज करें, क्योंकि अंतरिक्ष में ग्रहों की स्थिति बैकपेन फिराक में है. घर के गंभीर विषयों पर सदस्यों से चर्चा हो सकती है, ऐसे में यदि आप घर के मुखिया हैं तो सजग होकर निर्णय लें.
सिंह- आज के दिन प्रियजन का मार्गदर्शन करना पड़ सकता है, तो वहीं दूसरी ओर कोई अपना आपसे दिल की बात साझा कर सकता है. ऑफिशियल कार्य की प्लानिंग के लिए समय बेहद उपयुक्त है. व्यापारियों को ग्राहकों की पसंद न पसंद का ध्यान रखना होगा, साथ ही वाणी में सौम्यता रखें, हो सकता है कोई ग्राहक आपकी बात सुनकर नाराज हो जाएं. सेहत को देखते हुए आज क्रोध ही हेल्थ को डाउन कर सकती है, ऐसे में उच्च रक्तचाप वाले अलर्ट रहें. घर के लिए सामान खरीदने की प्लानिंग शुरू कर दें. यदि संभव हो तो अपने घर के छोटे बच्चों को पढ़ाई में उनकी मदद करें.
कन्या- आज के दिन गुरुजनों व वरिष्ठों को प्रणाम करें और उनकी जरूरतों का ध्यान रखें. सॉफ्टवेयर से संबंधित नौकरी करने वालों को कार्य में तेजी रखनी होगी. विदेशी कंपनियों में आवेदन भरने वालों को शुभ समाचार मिलने की संभावना है. शेयर से संबंधित व्यापार करने वालों को आज अच्छे ग्राहक मिल सकते हैं. विद्यार्थियों को परिश्रम के अनुरूप परिणाम प्राप्त नहीं होगा. हेल्थ में कोल्सट्रोल पर आपको पैनी निगाह रखनी होगी, खानपान पर भी संयम बरतें. आज थोड़ा परमार्थ भी करें, यदि किसी दिव्यांग की मदद का अवसर प्राप्त हो तो उसे हाथ से जाने न दे. परिवार के साथ भजन-कीर्तन करना चाहिए.
तुला- आज के दिन धैर्य रखते हुए सही समय का इंतजार करना होगा, और आने वाले दिनों की प्लानिंग करनी चाहिए. ऑफिशियल कार्यों को ध्यान पूर्वक करना होगा. खाद्य पदार्थ के व्यापारियों को माल स्टॉक करके रखना चाहिए. युवाओं को क्रोध पर नियंत्रण करना चाहिए क्योंकि आज किसी से विवाद होने की आशंका है. सेहत में विशेष कर महिलाओं को ध्यान रखना चाहिए आज कुछ हार्मोनल डिसऑर्डर जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. घर से संबंधित चीजों के लिए यदि कोई लोन या कर्ज ले रखा है, उसे खत्म करने की प्रक्रिया शुरू कर दें. पिता से विवाद न हो इस बात का ध्यान रखना होगा.
वृश्चिक- आज के दिन कान से आहार शुद्ध लेना होगा, कहने का तात्पर्य है की सत्संग सुने अच्छे संगीत क्योंकि ग्रहों की स्थिति कान के माध्यम में दिमाग में नकारात्मकता ला सकती है. ऑफिस में किसी की बुराई न करें और न ही ऐसे गॉसिप में हिस्सा लें. होटल रेस्टोरेंट के व्यापार में मुनाफा हाथ लग सकता है. जो विद्यार्थी सिविल की तैयारी कर रहें हैं उन्हें पढ़ाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए. सेहत में आज गर्म और फ्रेश भोजन को ही महत्व दें. घर के छोटे-छोटे कार्यों की जिम्मेदारी भी आपको मिल सकती है जिसके लिए तैयार रहना होगा.आस-पास के लोगों से विवाद करने से बचना होगा.
धनु- आज के दिन अनावश्यक खर्च नहीं करने चाहिए, तो वहीं अपने लक्ष्यों पर निगाह रखनी होगी. कर्मक्षेत्र से जुड़े लोगों को कार्यों को लेकर अलर्ट रहना होगा, साथ ही टारगेट बेस्ट कार्य से जुड़े लोग ग्राहकों के संपर्क में बनाए रखना होगा. मीटिंग का दौर भी चलेगा जिसमें प्रदर्शन अच्छा रखना होगा. दूध से संबंधित कारोबार करने वालों को अच्छा मुनाफा हाथ लगेगा. अत्यधिक चिंतन रोगों का कारण बन सकता है, इसलिए हंसी मजाक के साथ दिन को व्यतीत करना चाहिए. घर के सदस्यों के साथ सामंजस्य बैठाकर चलना होगा, उनकी बातें दिल को चुभ सकती हैं, ग्रहों की स्थितियों को समझते हुए आपको शांत रहना है.
मकर- आज के दिन मानसिक शांति को महत्व दें, वर्कलोड हल्का रखें. कार्यक्षेत्र में आपके द्वारा किये जा रहे प्रयास अब रंग लाने वाले हैं, रुका हुआ प्रमोशन और मनचाहा स्थानांतरण मिल सकता है. व्यापारियों को बड़े ग्राहकों के सुझावों को गंभीरता से लेना होगा. युवाओं को वरिष्ठों से अहंकार की वाणी नहीं बोलनी है, अन्यथा लेने के देने पड़ सकते हैं. स्वास्थ्य की दृष्टि मौसम के बदलाव को देखते हुए, सजग रहें, तो वहीं दूसरी ओर इस राशि के छोटे बच्चों को सर्दी जुकाम से बचाकर रखें. जिन लोगों का जन्मदिन है उनको परिवार की ओर से कोई सरप्राइज मिल सकता है.
कुम्भ- आज के दिन ऐसा अवसर हाथ लग सकते हैं, जिनका लम्बे समय से इंतजार था. सकारात्मक रहते हुए कमियों में भी अवसरों को ढूंढना चाहिए. जो मार्केटिंग के क्षेत्र में काम कर रहे हैं वह काम में तेजी लाए, क्योंकि टार्गेट पूरे होंगे. दवा के कारोबारियों के लिए का दिन शुभ है अपने कार्य के विस्तार पर भी ध्यान दें. सेहत को देखते हुए प्रसन्न रहना बेहद महत्वपूर्ण है, यदि आप बीमार चल रहें हैं तो पॉजिटिव थिंक रखें. पितामाह की सेवा करने का मौका मिले तो पीछे न हटे यदि वह आपके साथ नहीं रहते हैं तो उनके लिए कोई उपहार भेज सकते हैं.
मीन- आज के दिन बेवजह की चिंताएं मस्तिष्क में घेर सकती हैं, ऐसे में खुद को व्यस्त रखें. आर्थिक स्थितियों को लेकर दिन शुभ है. यदि आप पर कोई विभागीय कार्यवाही चल रही है, तो अपना पक्ष मजबूत रखें राहत मिलने की संभावना है. व्यापारी वर्ग ग्राहकों से तैश में आकर वाद-विवाद न करें. कई दिनों से किसी रोग को लेकर परेशान चल रहें हैं, और खासा आराम भी नहीं मिल रहा है तो डॉक्टर की सलाह से पैथी बदल देनी चाहिए ऐसा करना आपके लिए लाभदायक होगा. विवाह योग्य लोगों को जल्दबाजी में निर्णय न लेते हुए सूझबूझ दिखानी होगी. छोटी बहन की ओर से शुभ समाचार प्राप्त होगा.