Weather Update : छत्तीसगढ़ के इन 6 जिलों के लिए जारी हुआ येलो अलर्ट, मध्यप्रदेश में भी आज मानसून पहुंचने से बारिश की संभावना…
रायपुर/भोपाल: छत्तीसगढ़ के 6 जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के गरियाबंद, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, कोंडागांव, कांकेर में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में आज मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है। शेष स्थानों पर भी बारिश संभावित है।
वही मध्यप्रदेश के भोपाल में बारिश आंधी की स्ट्रॉन्ग एक्टिविटी बनी हुई है। भोपाल इंदौर में आज और कल में मानसून के पहुंचने की संभावना है।भोपाल, इंदौर, सीहोर और उज्जैन समेत कई जिलों में तेज बारिश हो सकती है। वातावरण में नमी के चलते उमस बढ़ गई है। पूरे प्रदेश में रुक-रुक कर बारिश की संभावना है।
भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, शहडोल, इंदौर एवं उज्जैन संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं। वहीं इंदौर, उज्जैन में कहीं-कहीं झमाझम बारिश होगी।
छत्तीसगढ़ की अनोखी प्रेम गाथा, आज भी अमर है लोरिक-चंदा का प्रेम…