वर्दी का रौब : ट्रैफिक सिपाही को लोगों ने पीटा, ऑटो का किराया नहीं देने पर हुआ विवाद, बीच सड़क में हुई पिटाई, देखें VIDEO

लखनऊ। उत्तरप्रदेश के अलीगढ का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमे ट्रैफिक सिपाही की बीच सड़क पिटाई हो रही है. जानकारी के मुताबिक यह विवाद ट्रैफिक सिपाही के द्वारा ऑटो का किराया नहीं देने पर शुरू हुआ. जहां वर्दी का रौब दिखते पुलिसकर्मी का लोगों ने विरोध किया तो उसने एक व्यक्ति को थप्पड़ मार दिया और इतने में भड़के लोगों ने उसकी सरेराह पिटाई कर दी.
इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया में एक यूजर ने शेयर करते हुए लिखा है कि अलीगढ़ में ट्रैफिक सिपाही ऑटो का किराया नहीं दे रहा था. ऑटो में बैठे एक व्यक्ति ने इस बात का विरोध किया तो उन्हें ट्रैफिक पुलिस ने थप्पड़ मार दिया, जिससे मुंह से खून बहने लगे. यह देखकर स्थानीय लोग भड़क गए. लोगों ने ट्रैफिक सिपाही की जमकर पिटाई कर दी.
अलीगढ़ में ट्रैफिक सिपाही ऑटो का किराया नहीं दे रहा था. ऑटो में बैठे एक व्यक्ति ने इस बात का विरोध किया तो उन्हें ट्रैफिक पुलिस ने थप्पड़ मार दिया, जिससे मुंह से खून बहने लगे. यह देखकर स्थानीय लोग भड़क गए. लोगों ने ट्रैफिक सिपाही की जमकर पिटाई कर दी. pic.twitter.com/Uzt0UhKPic
— Ganpat Sahu (@GanapatGautam) October 11, 2021
यह घटना गांधी पार्क क्षेत्र के दुबे के पड़ाव चौराहे पर हुई. मामले की सूचना पर पास की पुलिस मौके पर पहुंच गई. जहाँ पुलिस के सामने भी लोगों ने सिपाही को पीटना जारी रखा.
घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार मदार गेट चौराहे के पास ट्रैफिक पुलिस के सिपाही ने ऑटो रिक्शा को रोककर कहा कि उसे दुबे के पड़ाव चौराहे तक जाना है. चालक ने सिपाही को बैठा लिया. दुबे के पड़ाव पहुंचने पर चालक ने किराया मांगा तो सिपाही रवि कुमार भड़क गया और उसने चालक के साथ अभद्रता शुरू कर दी. सिपाही की हरकतें अन्य यात्रियों को खराब लगीं और विरोध किया गया. इस बात पर सिपाही भड़क गया और एक यात्री को झापड़ मार दिया. इससे यात्री के मुंह से खून बहने लगा. यह देखकर अन्य यात्री भी भड़क गए और उन्होंने रवि कुमार की पिटाई शुरू कर दी. इसके बाद रवि कुमार ने भी अपने अन्य साथियों को बुला लिया और दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी. मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने इस मारपीट का वीडियो बना लिया. घटना की जानकारी पर इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.