
रायपुर। महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) विदेशी अंगेजों से लड़े थे हम देसी अंग्रेजों से लड़ेंगे। गुरुवार को ये बातें प्रदेश के मुख्यम़ंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने NRC और CAA के खिलाफ आदिवासियों के सम्मेलन (Tribal Conference) में अपने संबोधन के दौरान कही। उन्होंने कहा कि अगर एनआरसी यदि छत्तीसगढ़ में आता है तो मैं पहला व्यक्ति रहूंगा जो इसके विरोध में हस्ताक्षर करूंगा।
कहाँ पैदा हुए ये बताना होगा :
सीएम बघेल ने आगे कहा कि हम सभी को प्रमाणित करना होगा कि हम भारतीय हैं, प्रधानमंत्री का कहना है कि सिर्फ सीएए (CAA) लागू होगा। हमारे पास एनपीआर का आदेश आया है जिसमें आपके और आपके माता पिता की जन्मतिथि के साथ ही कहाँ पैदा हुए ये बताना होगा।
40 फीसदी लोग गरीबी रेखा से नीचे:
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि यदि कोई नागरिकता साबित नहीं कर सकेगा तो उसे डिटेंशन सेंटर भेज दिया जाएगा, फिर आप यहां गुजर बसर नहीं कर सकते। छत्तीसगढ़ के 40 फीसदी से ज्यादा लोग गरीबी रेखा से नीचे हैं, कुछ अपने गांव बदलते रहते हैं। हम भारतीय हैं ये हमें प्रमाणित करने की जरूरत क्यों है। बाहर के घुसपैठियों को उसे भारत के अंदर प्रवेश नहीं दिया जाना चाहिए। इससे मुस्लिम के साथ ही हिन्दू भी प्रभावित होंगे और खासतौर पर छत्तीसगढ़ के लोग ज्यादा प्रभावित होंगे।
अपनी जिद छोड़ दे केंद्र सरकार : नेताम
इस मामले में आदिवासी समाज के अध्यक्ष बीपीएस नेताम ने कहा कि आदिवासी कहां जाएंगे हम इस कानून के माध्यम से यही के मूल निवासी होने के बाद भी बेदखल हो जाएंगे। यदि इस देश में बाहरी लोग कब्जा करेंगे तो स्थिति और भी दयनीय हो जाएगी। लाखों की तादात में आदिवासियों ने पलायन कर लिया है। साथ ही बहुत सारे आदिवासी जेलों में बंद है जिस पर विचार किया जाना चाहिए।