दुर्ग। भिलाई विधायक देवेंद्र यादव मंगलवार को राजधानी रायपुर के पचपेड़ी नाका स्थित ED दफ्तर पहुंचे। ED ने कार्यालय में पेश होने के लिए उन्हें समन भेजा गया था। ED ऑफिस के बाहर भारी संख्या में उनके समर्थक भी जुट गए।
ईडी दफ्तर पहुंच कर देवेंद्र यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के शानदार बजट पेश करने के बाद भाजपा वालों के लिए कोई मुद्दा नहीं बचा है। वो पब्लिक के बीच किसी मुद्दे को लेकर जा नहीं पा रहे हैं, तो हमें बुलवा लिया और हम चले आए। हम भी ED अफसरों के साथ होली खेलेंगे, अपने समर्थकों को गुलाल लगाएंगे, किसी भी समर्थक को चिंता करने की जरूरत नहीं है।
देवेंद्र यादव ने कहा कि पहले ईडी और सीबीआई का बहुत सम्मान होता था, लेकिन बीजेपी ने इस संस्था का दुरुपयोग करके रख दिया। अब लोग भी समझने लगे हैं कि यह केवल एक पॉलिटिकल एजेंडा है। उसी के तहत ED के छापे पड़ते हैं। उन्होंने कहा कि हमें किसी से डरने की जरूरत नहीं है, हम कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं, डरने की जरूरत केवल बीजेपी वालों को है, क्योंकि उनकी पार्टी चुनाव में धुल जाने वाली है।