नई दिल्ली। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि पुलवामा हमले की चार्जशीट दाखिल कर दी गई है। हमारा मकदस केवल बयान जारी करना नहीं है। यह चार्जशीट आतंकवाद को कटघरे में लाने और वारदात को अंजाम देने वाले आतंकियों को न्याय के दायरे में लाने के लिए दाखिल की गई है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि जैश-ए-मोहम्मद ने पुलवामा हमले की जिम्मेदारी ली थी। यह आतंकी संगठन और इसके नेता पाकिस्तान में हैं। यह अफसोसजनक है कि आरोपी मसूद अजहर को पाक में पनाह मिलती रही है। भारत ने पाक को पर्याप्त सबूत साझा किए हैं लेकिन वह लगातार जिम्मेदारी से बच रहा है।
दरअसल, जब से पुलवामा हमले में राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी की ओर से चार्जशीट दाखिल की गई है तभी से पाकिस्तान की बेचैनी बढ़ गई है। पाकिस्तान ने पुलवामा हमले पर चार्जशीट को ही गलत बताने की कोशिश की है। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कल बुधवार को कहा कि एनआइए ने पुलवामा हमले में पाकिस्तान को फंसाने की कोशिश की है।
यही नहीं, खुद को पाकसाफ बताने की कोशिश में पाकिस्तान ने उल्टे एनआइए की चार्जशीट को भाजपा और देश की घरेलू राजनीति से जोड़ने कोशिश करार दिया। पाकिस्तान ने ऐसी कोशिश कोई पहली बार नहीं की है। उसने पिछले साल भी पुलवामा हमले को लोकसभा चुनाव से जोड़ने की कोशिश की थी।