हम अंधेरे से उजाले की ओर जा रहे हैं, बजट भाषण में वित्त मंत्री बोले- चुनौतियों से घिरे होने के बाद भी लक्ष्य भेदने जा रहे

रायपुर। विधानसभा में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सदन में बजट भाषण पढ़ रहे हैं। उन्होंने बजट की शुरुआत में कहा कि हमें विरासत में राजकीय खजाना खाली मिला है। पर हम अंधेरे से उजाले की ओर जा रहे हैं। चुनौतियों से घिरे होने के बाद भी हम लक्ष्य भेदने जा रहे हैं। उन्होंने कविता पढ़ते हुए कहा, किसी गुजरे हुए को फिर बसाना कब मना है पर किसी उजड़े हुए को फिर बसाना कब मना है अंधेरी रात और दीवा जलाना कब मना है।
ओपी चौधरी ने कहा, हमारा सौभाग्य है, हमारी पीढ़ी का सौभाग्य है कि एक ओर 500 सालों से संघर्ष के बाद श्री राम लाल के प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या धाम में होती देख पा रहे हैं। हमारी पीढ़ी का यह भी सौभाग्य है कि अमृत काल में भारत को दुनिया का सुपर पावर बनाने के लिए प्रधानमंत्री के नेतृत्व में किया जा रहे क्रांतिकारी कार्यों को हमारी पीढ़ी देख रही है। उसमें सहभागिता भी निभा रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अथक ऊर्जा आज हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत बन रही है जो सहज सरल मुख्यमंत्री विष्णु देव सहाय का नेतृत्व हमारी ताकत बनकर हमारे साथ है। आज देश अमृत काल में ऊर्जा और उत्साह के साथ आगे बढ़ रहा है। पूरी दुनिया आज भारत की ओर देख रही है। विकसित भारत का लक्ष्य सबके सामने है। दुर्भाग्य के साथ कहना पड़ रहा है कि छत्तीसगढ़ के विकास को ग्रहण लग गया था। भ्रष्ट ताकतों ने छत्तीसगढ़ को दबोच कर रखा था। चिंता होती थी कि भारत की इस विकास यात्रा में छत्तीसगढ़ का क्या होगा, लेकिन लोकतंत्र की ताकत ने इन नकारात्मक शक्तियों को पराजित कर दिया।