रायपुर। व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) की वेबसाइट एक बार फिर ठप्प हो गई है. बात दें पिछले दो दिनों से ठप्प हो कर स्लो चल रही वेबसाइट में फार्म भरने के लिये बढ़ाये गए दो दिनों की आज अंतिम तिथि होने के बाद भी व्यापम की साइट नही खुलने से परेशान छात्र अब बहुत चिंतित है, वही परीक्षार्थियों को परीक्षा से वंचित रह जाने का डर सता रहा है।
आपको बता दें कि व्यापम ने विज्ञापन जारी कर ज्येष्ठ संपरीक्षक के 11 व सहायक संपरीक्षक के 54 पदों पर विज्ञापन मंगाए थे। फार्म भरने की अंतिम तिथि 5 नवम्बर से शुरू हो कर 22 नवम्बर तक थी। 23 से 25 नवंबर तक त्रुटि सुधार के लिये समय दिया गया था। उक्त पद के लिये अनिवार्य योग्यता में किसी भी संकाय में द्वितीय श्रेणी में स्नातक मांगा गया था। 2 दिसम्बर को प्रवेश पत्र जारी होना व 12 दिसम्बर को परीक्षा तिथि तय की गई थी।
22 नवम्बर को फार्म भरने की अंतिम तिथि होने होने के कारण बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने फार्म भरने की कोशिश की. लेकिन व्यापम के साईट के सर्वर के ठप्प होने के कारण फार्म फिलप नही हो पा रहा था।
जिसके बाद इस समस्या को संज्ञान में लेते हुए व्यापम ने फार्म भरने की अंतिम तिथि दो दिनों तक बढ़ा कर 24 नवम्बर कर दी थी। इसके बाद भी अभी भी अभ्यर्थि परेशान है. क्योकि व्यापम की साईट ओपन नही हो पा रही है। जिससे परीक्षार्थि फार्म नहीं भर पा रहे है. परीक्षार्थियों को परीक्षा से वंचित हो जाने का खतरा मंडरा रहा है.