रायपुर दक्षिण में शुरू हो गया वोटिंग का सिलसिला, 6 बजे तक तक चलेगा मतदान, जानिये कितने लोग करेंगे मतदान का इस्तेमाल …

रायपुर दक्षिण विधानसभा में चुनाव का विगुल बज चूका है, आज सुबह 7 बजे से वोटिंग की शुरुआत हो गयी है, जों की शाम 6 बजे तक तक चलेंगी,
निर्वाचन आयोग ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील की है।
रायपुर उपचुनाव में 30 उम्मीदवार मैदान में हैं। यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच है। निर्वाचन क्षेत्र में 253 मुख्य मतदान केंद्र व 13 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। उप-निर्वाचन में क्षेत्र के कुल 2,71,169 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। जिनमें 1,33,800 पुरुष, 1,37,317 महिला वोटर्स हैं। 52 ट्रांसजेंडर्स वोटर्स हैं। चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा कर्मियों की पांच कंपनियां तैनात की गई है।
रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से लगातार 8 बार विधायक रहे बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बनने के बाद उपचुनाव हो रहे है। बीजेपी ने यहां से पूर्व सांसद सुनील सोनी को मैदान में उतारा है। कांग्रेस ने एनएसयूआई छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष रहे आकाश शर्मा पर दांव लगाया है। आकाश पहली बार चुनाव मैदान में हैं और जनता के लिए नया चेहरा हैं।
हलाकि विधानसभा चुनाव में दोनों ही पार्टियों ने जीत के दावे किए हैं। लेकिन असल में जीत किसकी होती है, ये तो 23 नवंबर को चुनाव के नतीजे ही बताएँगे..
रायपुर दक्षिण का दंगल, 23 नवंबर को किसका होगा मंगल