देशपॉलिटिक्सबड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़
BREAKING : उपराष्ट्रपति चुनाव के लिये मतदान शुरू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डाला पहला वोट
नई दिल्ली। देश के उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले संसद परिसर में पहुंचकर मतदान किया। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और अश्विनी वैष्णव ने भी संसद में वोट डाला। उपराष्ट्रपति पद के लिए राजग उम्मीदवार जगदीप धनखड़ और विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा के बीच मुकाबला है।
वहीं उपराष्ट्रपति चुनाव से दूर रहने का एलान कर चुकी तृणमूल कांग्रेस ने सुवेंदु अधिकारी के पिता शिशिर अधिकारी को चिट्ठी लिखी। इसमें शिशिर से कहा गया है कि वे उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान न करें। गौरतलब है कि जहां सुवेंदु भाजपा में शामिल हो चुके हैं, वहीं बंगाल से सांसद उनके पिता शिशिर अधिकारी अभी भी टीएमसी का हिस्सा हैं।