Vodafone लाया 229 रुपये का नया प्लान
Vodafone ने अपने नए 229 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान को पेश किया है. इस प्लान में ग्राहकों को 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ रोज 2GB डेटा मिलेगा. डेटा के फायदे के अलावा ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 28 दिनों की वैलिडिटी में रोज 100SMS भी मिलेगा.
229 रुपये वाले इस नए प्लान से पहले कंपनी ने 139 रुपये वाला प्लान भी पेश किया था. इसमें ग्राहकों को 5GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ दिया जा रहा है. इसकी प्लान की वैलिडिटी भी 28 दिनों की ही रखी गई है.
पिछले महीने कंपनी ने 249 रुपये के फर्स्ट टाइम रिचार्ज के साथ 4G सिम कार्ड्स की डोर स्टेप डिलीवरी भी शुरू की है. बहरहाल 229 रुपये वाले नए प्रीपेड प्लान के बारे में विस्तार से बात करें तो वोडाफोन की ओर से इस प्लान में अनलिमिटेड, लोकल, STD और रोमिंग कॉल्स के साथ रोज 2GB 4G/ 3G डेटा मिलेगा.
ग्राहकों को रोज 100 SMS के साथ लाइव टीवी
साथ ही इस पैक में ग्राहकों को रोज 100 SMS के साथ लाइव टीवी, मूवीज, शोज और वोडाफोन प्ले ऐप का ऐक्सेस भी दिया मिलेगा. इस प्लान की वैलिडिटी कंपनी ने 28 दिनों की तय की है.
कंपनी की वेबसाइट पर 229 रुपये वाले प्लान की लिस्टिंग के साथ-साथ उन प्रमुख सर्किलों की भी जानकारी दी गई है, जहां इस प्लान का लाभ ग्राहक ले सकेंगे. इन सर्किलों में दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और राजस्थान का नाम शामिल है.
साथ ही ये प्लान पहले से मौजूद 199 रुपये वाले के साथ उपलब्ध रहेगा. बता दें 199 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, रोज 100SMS और रोज 1.5GB डेटा दिया जाता है. इस प्लान की वैलिडिटी भी 28 दिनों की है.
इसके अलावा आपको बता दें पिछले महीने वोडाफोन ने 4G कनेक्शन की इच्छा रखने वाले सब्सक्राइबर्स के लिए फ्री डोर स्टेप डिलीवरी सर्विस की भी शुरुआत की है. ये नए प्रीपेड सब्सक्राइबर्स के लिए 249 रुपये के फर्स्ट टाइम रिचार्ज के साथ उपलब्ध है. नई सेवा का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को वोडाफोन की वेबसाइट से रिचार्ज कराना होगा.