
रायपुर। रायपुर में कोरोना का कहर अब भी जारी है. राजधानी रायपुर में शनिवार को जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 16 नए मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। वहीं अब मरीजों की संख्या बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग कि चिंता बढ़ गई है।
शनिवार को प्रदेशभर में 36 नए मरीज मिले। इनमें से आधे 16 मरीज राजधानी के है। जिसके बाद अब रायपुर में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 64 हो गई है। बात दें कि त्यौहारी सीजन के बाद 10 दिन महत्वपूर्ण माना जा रहा था।
बता दें कि राजधानी में इतनी संख्या में मरीज 2 अगस्त के बाद पहली बार मिले है.ज्यादातर मरीज पार्क के एंटीजन टेस्ट में पोजटिव निकले है. इसके बावजूद जांच केंद्रों तक लोग अब भी नहीं पहुंच रहे है.