यात्रियों की संख्या बढ़ने, इसलिए आज से फिर चलेगी विशाखापट्टनम-रायपुर पैसेंजर स्पेशल

रायपुर। यात्रियों की पर्याप्त संख्या नहीं होने के चलते रायपुर-विशाखापट्टनम पैसेंजर स्पेशल का परिचालन बंद था। लेकिन अब फिर से इसे चलाने का शिड्यूल जारी हुआ है। यात्रियों की मांग को देखते हुए इस ट्रेन को 15 जुलाई से चलाने का निर्णय हुआ है। इस लोकल ट्रेन के चलने से वाल्टेयर रूट में सफर करने वाले यात्रियों को सहूलियत मिलेगी।
विशाखापट्टनम-रायपुर पैसेंजर स्पेशल 15 जुलाई चलेगी। इसी तरह रायपुर से रायपुर-विशाखापट्टनम 16 जुलाई से रवाना होगी। इस ट्रेन का परिचालन आगामी आदेश तक के लिए रहेगा। पहले के टाइम-टेबल के अनुसार ही यह ट्रेन चलेगी। इसके अलावा रायपुर से कोरबा के बीच यात्रियों को आने-जाने में हो रही परेशानी को दूर करने के लिए रेलवे ने रायपुर-कोरबा के बीच हफ्ते में चार दिन स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इस ट्रेन की सुविधा रायपुर से प्रत्येक बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को 08249 नंबर के साथ रहेगी।
कोरबा से आने वाली विपरीत दिशा की ट्रेन प्रत्येक गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार को 08250 नंबर के साथ चलेगी। ट्रेन में चार चेयरकार, एक एसी चेयरकार और छह सामान्य कोच जोड़े गए हैं। यह ट्रेन पूरी तरह आरक्षित रहेगी एवं केवल कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही सफर करने की अनुमति होगी।