
ग्वालियर। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह द्वारा सेंट्रल जेल में बंद एनएसयूआई नेता से VIP तरीके से मुलाकात पर बवाल मच गया है। मामले में गृह मंत्रालय ने तत्काल इसकी रिपोर्ट मांगी है और साथ ही जेल के सुपरिटेंडेंट मनोज कुमार साहू को निलंबित करने का निर्णय लिया है।
दरअसल दिग्विजय सिंह ने हत्या के प्रयास के आरोप में जेल में बंद एनएसयूआई के नेता शिवराज सिंह यादव से मुलाकात की थी। जेलर के कमरे में बुलाकर सोफे पर बैठ हुई इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद ये मामला सरकार और गृह मंत्रालय तक पहुंच गया। इसपर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह जो 10 साल तक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं। उनको इस बात का ज्ञान होना चाहिए कि अंदर के फोटो वायरल नहीं होनी चाहिए। इसलिए जेल के सुपरिटेंडेंट मनोज कुमार साहू को निलंबित करने का निर्णय लिया है