
बिहार। जमुई में मकई व साबुन लदे दो ट्रकों में जोरदार टक्कर हो जाने से दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई। घटना में एक ट्रक के चालक की जलकर मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य भी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
मृतक ट्रक चालक की पहचान खगड़िया जिले के नया गांव निवासी डब्लू सिंह और उपचालक सोनू कुमार के रूप में की गई है। दोनों पिता-पुत्र है। डब्लू सिंह अपने ट्रक में मकई लेकर बिहार से झारखंड की ओर जा रहे थे। चकाई- गिरिडीह मुख्य मार्ग के जम्हरा मोड़ के समीप पहुंचते ही सामने से आ रहे साबुन से लदे दूसरे ट्रक के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर होते ही भीषण आग लग गई, जिसमें ट्रक चालक डब्लू सिंह की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि सोनू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।
दूसरे ट्रक के चालक जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र अंतर्गत कठबजरा गांव निवासी अरविंद कुमार और उप चालक मुकेश यादव ने भी ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई। हालांकि इस दौरान ये दोनों भी गंभीर रूप से घायल हो गए। फिलहाल सभी घायलों का इलाज चकाई अस्पताल में किया जा रहा है।