सक्ती। स्थानीय थाना क्षेत्र के रगजा गांव में मंगलवार की रात शराब के नशे में धुत्त लोगों ने ग्रामीणों के साथ मारपीट की। इसके बाद थाने रिपोर्ट (report) लिखाने आ रहे गांव के युवकों की भी पिटाई कर दी। इसके बाद पीड़ितों ने सक्ति थाने (Sakthi police station) में 15 लोगों के खिलाफ मामला कायम (FIR registered) कराया है। पुलिस ( police) मामले की तफ्तीश कर रही है।
क्या है पूरा मामला
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सक्ती वार्ड नंबर एक के कुछ लोग शराब पीने रगजा गांव गए हुए थे। जहां कुछ बातों को लेकर ग्रामीण से विवाद हो गया। इसके बाद दो तीन ग्रामीण घटना की रिपोर्ट लिखाने सक्ती थाने आ रहे थे। तभी फिर वार्ड नंबर एक के लोगों ने ग्रामीणों के साथ मारपीट की और तलवार , फरसा और टंगिया लेकर फिर लगभग 10 से 15 वार्डवासी रगजा पहुंचे ग्रामीणों के साथ मारपीट करने लगे।
ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव
उसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें भगाया और करीब 500 की संख्या में ग्रामीण वार्ड के बदमाश लोगों के खिलाफ रिपोर्ट की मांग को लेकर सक्ती थाने का घेराव किया। इसके बाद सभी आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया।
नामजद लोगों के नाम
एफआईआर होने के बाद ही सभी ग्रामीण वापस गांव गए। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरेंद्र प्रसाद सतनामी पिता रोहित राम सतनामी उम्र 30 वर्ष निवासी रगजा ने 5 लोगों के खिलाफ नामजद और अन्य के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाने के बाद पुलिस ने भादंवि की धारा 147, 148, 294, 506 बी, 323, 327, 341 और 427 रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना में लिया है। आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।