Uncategorized
हाथीयों के आतंक से ग्रामीण परेशान, फसलो को पहुंचा रहे नुकसान, मुआवजे से नाखुश किसानों ने की राशी बढाने की मांग..
सूरजपुर मे प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के सोनगरा जंगल मे डेरा जमाए हाथी अब ग्रामिणो के लिए मुसीबत का सबब बन रहे है. जहां रोजाना शाम ढलते ही हाथीयो का दल किसानो के फसलो को नुकसान पहुंचा रहे है और किसान फसलो के नुकसान के एवज मे मिलने वाले मुआवजा राशी से असंतुष्ट है.
दरअसल दर्जन भर हाथीयो का एक दल सोनगरा जंगल मे बीते दस दिनो से विचरण कर रहे है और सोनगरा बोझा समेत जंगल से सटे आसपास के गांवो मे शाम ढलते ही पहुंच रहे है. जिससे किसानो के फसलो को बेहद नुकसान हो रहा है.
वही वन अमला ग्रामिणो को हाथीयो से दुर रहने के लिए मुनादी तो कर रहा है,,,लेकिन नुकसान हुए फसल के मुआवजे कि राशी से नाखुश है ऐसे मे किसान शासन से फसलो के मुआवजे कि राशी बढाने कि मांग कर रहे है.