
सूरजपुर। एक ओर छत्तीसगढ़ के कई जिलों में लगातार तेज बारिश का दौर जारी है। वहीं दूसरी ओर सूरजपुर समेत सरगुजा संभाग में अच्छी बारिश का अब भी इंतजार किया जा रहा है। बारिश की कमी के कारण किसान अब पारम्परिक रस्मों रिवाज का सहारा लेते नजर आ रहे हैं।
ऐसा ही कुछ रिवाज भैयाथान क्षेत्र के दर्रीपारा के ग्रामीण निभाते नजर आए। जहां बड़े ही धूम धाम से मेंढक मेंढकी का विवाह कराकर इंद्र देव को खुश करने की कोशिश ग्रामीणों ने की है। यहां गोविंदपुर से मेंढक की बरात लेकर ग्रामीण दर्रीपारा पहुंचे और पूरे विधि विधान के साथ मेंढक मेंढकी का विवाह कराया। ग्रामीण बाजे गाजे के साथ पारम्परिक तरीके से झूमते नजर आए। दरअसल ग्रामीणों का मानना है कि यह परंपरा वर्षो से चली आ रही है जब अच्छी बारिश नही होती तब इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए इस रस्म को पूरा किया जाता है।