हाथी के हमले में ग्रामीण की मौत, जांच में जुटा वन विभाग
जशपुर। छत्तीसगढ़ के कई शहरों में हाथियों का आतंक जारी है। इस बीच जशपुर जिले जंगली हाथी के हमले में एक ग्रामीण की मौत हो गई है। हालांकि अभी तक ग्रामीण के शव को जंगल से नहीं निकाला गया है। जिले के वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले के बगीचा वन परिक्षेत्र के अंतर्गत झिक्की गांव के जंगल में जंगली हाथी के हमले में ग्रामीण आगेश राम (21) की मौत हो गई है।
वन विभाग को जानकारी मिली है कि फुलडीह गांव निवासी आगेश राम सोमवार सुबह जंगल गया था। दोपहर तब जब वह वापस घर नहीं लौटा तब ग्रामीणों ने उसकी खोजबीन शुरू की। बाद में ग्रामीणों को झिक्की गांव के जंगल में उसका शव मिला। उन्होंने बताया कि ग्रामीण जब ट्रैक्टर से शव को बाहर निकाल रहे थे, तब हाथियों का दल वहां पहुंच गया और ग्रामीणों को वहां से भागना पड़ा।।
अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग के दल को वहां रवाना किया गया था। दल ने शव को जंगल से बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन हाथियों के वहां होने के कारण सफलता नहीं मिली। उन्होंने बताया कि वन विभाग का दल ग्रामीण का शव निकालने की कोशिश कर रहा है। मृत ग्रामीण के परिजनों को 25 हजार रुपए की सहायता राशि दी गई है। वहीं ग्रामीणों को जंगल के भीतर प्रवेश करने से मना किया गया है।