छत्तीसगढ़पॉलिटिक्सब्रेकिंग न्यूज़
VIDHANSABHA BREAKING : सदन में उठा SC – ST युवकों के द्वारा नग्न प्रदर्शन का मामला, बीजेपी विधायक ने कहा- छत्तीसगढ़ शर्मसार हुआ
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा (VIDHANSABHA) के मानसून सत्र के दूसरे दिन सदन में SC – ST युवकों के द्वारा नग्न प्रदर्शन का मामला उठा। बीजेपी(BJP) विधायक शिवरतन शर्मा ने शून्यकाल में यह मामला उठाया।
शिवरतन शर्मा ने नग्न प्रदर्शन को प्रदेश और देश को कलंकित करने वाला बताया। उन्होंने कहा कि नग्न प्रदर्शन से छत्तीसगढ़ शर्मसार हुआ है। वहीं मंत्री शिव डहरिया ने नग्न प्रदर्शन को भाजपा के पूर्व कार्यकाल की देन बताया।
जिसके बाद मंत्री के जवाब से विपक्ष ने सदन में हंगामा कर दिया। भाजपा (BJP) विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने सरकार को निरंकुश कहा। बृजमोहन अग्रवाल ने जिम्मेदारों पर अब तक कार्रवाई नहीं होने पर दुख जताया।