
रायपुर। आज तक आप सभी ने शादी के बाद होने वाली दुल्हन की विदाई (Dulhan ki vidai) तो खूब देखी होगी. आपने अक्सर देखा होगा दुल्हन की विदाई के वक्त उसके घरवालों की आंखों से आंसू झर-झर बह निकलते हैं। क्योंकि यह ऐसा समय है जब एक लड़की अपने बाबुल का घर और मायका छोड़कर किसी और के घर की लक्ष्मी बन जाती है. READ ALSO: बीजेपी नेता ने केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह को बताया लापता, ढूंढ कर लाने वाले को इनाम देने की घोषणा की… जानिए क्या है पूरा मामला
लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें दुल्हन (Bride Video) विदाई के वक्त रोने की बजाए हंसी-ठिठोली करती हुई नजर आ रही है. यह दुल्हन अपनी विदाई को खूब एन्जॉय कर रही है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल (Viral Video) हो रहा है. यूजर्स भी इसे खूब पसंद कर रहे हैं. READ ALSO: IPL के नये नियम जारी, BCCI ने DRS सहित इन नियमों में किये बड़े बदलाव…
वायरल हुई क्लिप में आप देख सकते हैं कि शादी के बाद दुल्हन की विदाई हो रही है। लेकिन जैसा कि विदाई के वक्त दुल्हन खूब रोते हुए अपने पिया के घर जाती है, लेकिन वायरल हुआ ये वीडियो जरा हटकर है. यहां दुल्हन का रोना तो नहीं निकल रहा, बल्कि उसकी हंसी छूट रही है. दुल्हन अपनी विदाई को खूब एन्जॉय करती हुई नजर आ रही है. आप देख सकते हैं कि इस दौरान पीछे घर का कोई मेंबर कहता है- रो लो थोड़ा. लेकिन दुल्हन फिर भी हंसती और मुस्कुराती रहती है. यहां देखिए दुल्हन की विदाई का वीडियो। READ ALSO: विवाहित महिला को डेढ़ लाख में बेचा, नौकरी दिलाने के नाम पर बहला फुसला कर आरोपियों ने किया सौदा…
आपको बता दें, इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर bridal_lehenga_designn नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। यूजर ने कैप्शन में लिखा है, ‘उस लड़की को टैग करें जिसकी विदाई इतनी मजेदार और आनंदमयी होगी.’ दो दिन पहले अपलोड हुए इस वीडियो को अब तक 10 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं, ढेरों यूजर्स ने इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है. READ ALSO: महापौर ढेबर ने विपक्ष के हंगामे के बीच 1475 करोड़ का पेश किया बजट, स्वास्थ्य और शिक्षा पर फोकस… आवास योजना के लिए 310 करोड़ का प्रावधान
वहीं, एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘ऐसे ही हंसते-हंसते विदाई होनी चाहिए, ताकि कोई भी न रोए.’ वहीं, दूसरे यूजर ने अपनी दोस्त को टैग करते हुए कमेंट सेक्शन में लिखा है, ‘ये बिल्कुल तेरी जैसी ही है.’ इसी तरह एक अन्य यूजर का कहना है, इसे कहते हैं खुशी-खुशी दफा होना. इसके अलावा ज्यादातर लोगों ने कमेंट सेक्शन में दोस्तों को टैग कर इसे देखने के लिए इन्वाइट किया है. कुल मिलाकर यह वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. लोग इस वीडियो को खूब एन्जॉय कर रहे हैं. READ ALSO: JEE Main Exam 2022 : NTA ने किया एग्जाम की तारीखों में बड़ा बदलाव…