पिज्जा गर्ल के साथ मारपीट का VIDEO VIRAL, बाल खींच सड़क पर गिराया और मारे लात-घूसे…

मध्य प्रदेश। पिज्जा डिलीवरी गर्ल की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि 4 लड़कियों ने युवती को घेर कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। एक लड़की के हाथ में डंडा भी है जिससे वो युवती को पीट रही है। पीड़ित युवती मदद के लिए लोगों से गुहार लगा रही थी लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की।
वीडियो में नजर आ रहा है कि यह पीड़िता चीख-चिल्ला और रो रही है लेकिन कोई उसकी नहीं सुनता है। कुछ लोग भी आसपास जमा हैं लेकिन वो उसकी मदद नहीं करती हैं। युवती के बाल खींचे जाते हैं और धक्का देकर सड़क पर गिरा दिया जाता है। पीड़ित लड़की को लात, थप्पड़ और घूसे से भी पीटा जाता है। किसी तरह वो लड़की उठने के बाद इन चारों लड़कियों से बचने के लिए एक घर की तरफ दौड़ती है।
A young pizza delivery girl was mercilessly thrashed, grabbed by the hair, in public by a group of women in Indore
Please arrest these girls immediately @CMMadhyaPradesh @GovernorMP @comindore @IndoreCollector @CriticsUnbiased @RajNgc @Try2StopME @vips_lion pic.twitter.com/1R98BAnvKW
— Lady Of Equality 🇮🇳 (@ladyofequality) June 14, 2022
बताया जा रहा है कि जिस लड़की की पिटाई की गई है वो पिज्जा डिलीवरी का काम करती है। चारों लड़कियों ने आरोप लगाया था कि पीड़िता उन्हें घूर रही थी और फिर इसके बाद उसकी पिटाई की गई है। जब पीड़िता इन लड़कियों से कहती है कि वो पुलिस में इसकी शिकायत करेगी तो चारों बेखौफ लड़कियां उससे कहती हैं कि जा कर थाने में शिकायत दर्ज करवा दो। अब इस मामले में थाने में शिकायत दर्ज कराया गया है। बताया जा रहा है कि लड़की Domino’s की कर्मचारी है। जिन 4 लड़कियों ने उसकी पिटाई की है उनके बारे में कहा जा रहा है कि वो एक स्थानीय गैंग की सदस्य हैं।