रायपुर। राजधानी के कुशालपुर चौक पर पुलिस परिवार आंदोलनकारियों की पुलिस के साथ जमकर झुमाझटकी हुई. इस दौरान प्रदर्शनकारी महिलाओं ने महिला पुलिस अधिकारी के साथ जमकर मारपीट हुई. वहीं इस मामले में पुलिस ने 15 से 17 से ज्यादा आंदोलनकारियों के खिलाफ 151 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. यह पूरा मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है.
बता दें कि आज राजधानी रायपुर में फिर एक बार पुलिस परिजनों का विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। दरअसल, पुलिस परिजनों द्वारा आज तमाम मांगों को लेकर एक सम्मेलन का आयोजन किया था. लेकिन सम्मेलन आयोजन से पहले ही नेतृत्व कर रहे उज्जवल दीवान को पुलिस ने आमानाका में गिरफ्तार कर लिया।
वहीं पुलिस परिजन एक एक करके राजधानी रायपुर के रावणभाठा मैदान में एकत्रित हुए व अपनी मांगों के साथ-साथ उनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस परिजन धरने पर बैठ कर उज्ज्वल दिवान की रिहाई की मांग करने लगे। वही रिहाई की मांग के बाद भी रिहा नहीं करने पर पुलिस परिजन, जिसमे महिलाएं बरसते पानी ने गोद में बच्चे लेकर पैदल ही आमानाका थाना घेराव करने निकल पड़े। जिसमें सैकड़ों पुलिस जवान ने रोकने की कोशिश की लेकिन पुलिस असफल रही।
इसी दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झुमाझटकी हुई और प्रदर्शनकारियों ने पुलिस महिला अधिकारी की जमकर पिटाई कर दी.