छत्तीसगढ़
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा भाजपा विधायक इंद्रकुमार साहू का वीडियो
अभनपुर. भाजपा विधायक इंद्रकुमार साहू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वे अधिकारियों को जरूरत पड़ने पर उल्टा लटका देने की बात कह रहे हैं. वायरल वीडियो 7 जुलाई रथ यात्रा के दिन का बताया जा रहा है.
विधायक इंद्रकुमार साहू अभनपुर स्थित कार्यालय उद्घाटन के अवसर अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान साहू कह रहे हैं कि भाजपा कार्यकर्ता किसी भी अधिकारी के पास जाते हैं तो अपना परिचय नहीं देते हैं. इसके बाद काम नहीं होने पर वापस लौट आते हैं. अगली बार जब कार्यकर्ता अधिकारियों के पास जाएं तो बाकायदा अपना परिचय दें. इसके बाद भी अधिकारी नहीं सुनते हैं तो जरूरत पड़ने पर उन्हें उल्टा लटका दिया जाएगा.
कब तक चलेगा पटवारियों का अनिश्चितकालीन आंदोलन….