
हिमांशु पटेल/रायपुर। रायपुर नगर निगम की सामान्य सभा बैठक आज आयोजित की गई. जिसमें 1 घंटे की प्रश्नकाल अवधि के बाद प्रस्ताव पर चर्चा हुई. जिसमें 10 अलग-अलग प्रस्ताव को पास किया गया। वहीं शेष चार एजेंडो पर कल चर्चा होगी। इस पर विपक्ष ने तानाशाही मनमानी का आरोप भी लगाया है। वही सदन में जनप्रतिनिधियों के द्वारा लापरवाही की तस्वीर भी सामने आई जिसमें शहर विकास से जुड़े गंभीर मुद्दों को लेकर चर्चा हो रही थी लेकिन दूसरी ओर कुछ पार्षद फेसबुक, व्हाट्सएप मोबाइल चलाते नजर आए। मुद्दे तो गंभीर थे जनप्रतिनिधि कितना गंभीर है यह इस तस्वीर में साफ दिखाई दे रहा है, सभा में पार्षदों की करतूत को एडिटरजी न्यूज ने कैमरे में कैद कर लिया। जिसमें बीजेपी पार्षद सीमा संतोष साहू,जोन 1 के अध्यक्ष,पार्षद समीर अख्तर सोशल मीडिया पर व्यस्त दिखे।
बता दें शहर की जनता, शहर से जुड़ी मुद्दों को सदन पर उठाकर चर्चा करने जनप्रतिनिधियों को जीता कर भेजा जाता है ताकि उनकी समस्याएं सदन तक पहुंचे प्राथमिकता से उसकी समस्याओं का निजात मिले लेकिन जनप्रतिनिधियों की क्या यही जिम्मेदारी है???? क्या इसी तरह जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं?? सामान्य सभा गंभीर विषयों पर चर्चा करने का स्थान होता है लेकिन यहां निगम के पार्षद मोबाइल पर टाइम पास कर रहे हैं।ज्ञात हो इसके पहले भी सामान्य सभा के दौरान पार्षदों द्वारा मोबाइल चलाते वीडियो वायरल हुआ।जिसमें नगर निगम के सभापति व महापौर ने सदन की गरिमा का ध्यान में रखते हुए सभी पार्षदों को मोबाइल उपयोग ना करने की भी हिदायत दी थी।