बिलासपुर- पिछले दिनों बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत इमलीपारा में चोरी के आरोप पर, युवकों के साथ मारपीट करने वाले मामले में, एक और वीडियो सामने आया है. दोनों युवकों पर लोगों ने कबाड़ बीनने की आड़ में चोरी का आरोप लगाया है। जिसमें पिटाई खा रहे युवकों को बचाने और पीटने वाले लोगों को मना करने पर एक युवक को सरकारी कर्मचारी पीटता हुआ नजर आ रहा है.
पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा खानापूर्ति कर अज्ञात पर पीटने का आरोप तय कर मामले को जांच में डाल दिया गया है. जबकि लगातार वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ जाहिर है कि वन विभाग में पदस्थ कर्मचारी और खुद को सेटिंग किंग बताने वाला व्यक्ति बर्बरता से पिटाई खा रहे. युवकों को बचाने आए युवक को पीटता नजर आ रहा है.लेकिन फिर भी पुलिस को घटना के 2 दिन बीत जाने के बाद और पीटने वाले लोगों द्वारा लगातार थानों के चक्कर काटने के बाद भी मामले में आरोपी की पहचान नहीं हो सकी है.
वीडियो में शासकीय कर्मचारी और उसका साथी खुद कहते नजर आ रहे हैं कि इन लोगों मार खाना जरूरी है और बिना मारे इन्हें नहीं जाने दिया जाएगा.सिविल लाइन थाने ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है.