दुर्ग- BSP (भिलाई स्टील प्लांट) में हाल ही में लेडर खाली करने वक़्त एक धमाका हुआ था जिसमे 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिसके बाद अब मामले में पीड़ितों के परिजनों द्वारा की गई शिकायत पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने FIR दर्ज कर लिया है.वही बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ धारा 337,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
आपको बता दें कि 8 नवंबर को बीएसपी प्लांट में अचानक ब्लास्ट हो गया था जिसके कारण 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिसके बाद पीड़ित के परिजनों और प्लांट के अन्य कर्मचारी ने प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही और सुरक्षा कि कमी को देखते हुए पर्याप्त इंतजाम न करने के आरोप लगाए थे.
जिसके बाद इस मामले में भिलाई भट्टी थाना पुलिस ने बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही दुर्ग पुलिस ने बीएसपी के साइड इंचार्ज ,ठेकेदार,यादव ब्रदर्स और ठेकेदार के सुपरवाइजर, सेफ्टी इंचार्ज पर भी अपराध दर्ज कर आगे की कार्यवाही कर रही है.