रायपुर। राजधानी में चोरी की वारदात आए दिन सामने आ रही है. वहीं चोरों का पर्दाफ़ाश करने में पुलिस लगी हुई है. इसी कड़ी में टिकरापारा थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थित शोरूम पारेख गैलेरियम सेनेटरी का ताला तोड़कर चोरी करने आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह शातिर आरोपी आदतन चोर है और वह पहले भी जेल जा चूका है. पकड़े गए आरोपी का नाम निक्की नेताम है.
जानकारी के मुताबिक 18 अक्टूबर को टिकरापारा थाना क्षेत्रांतर्गत प्रार्थी दर्शन पारेख के दुकान पारेख गैलेरियम सेनेटरी से आरोपी ने नकबजनी की घटना को अंजाम दिया था. आरोपी ने बड़े ही शातिर व प्रोफेशनल तरीके से चोरी की घटना को अंजाम देता था. पुलिस ने बताया कि आरोपी नशा एवं महंगे शौक को पूरा करने घटना को अंजाम देता था.
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से थर्मोसेट बोडी, डायवर्टर बोडी, कांसिल्ड, नल, ग्रामस फिटिंग, नल फिटिंग, स्पाउट, थर्मोस्टेट स्पेयर पार्ट्स, वेसिन का स्पेयर पार्ट्स बरामद किया है। जब्त मशरूका की कीमत लगभग नौ लाख पॉच हजार पॉच सौ रूपए है.
जानकारी के अनुसार आरोपी आदतन चोर है, वह पूर्व में भी जेल जा चुका है। आरोपी निक्की नेताम पिता करण नेताम उम्र 22 निवासी दारूभट्टी के पास झोपड़पट्टी अमलीडीह राजेन्द्र नगर थाना रायपुर का है.