
दुर्ग। भिलाई के कैंप-2 में शिव-पार्वती की मूर्ति को खंडित करने का मामला सामने आया है। मंदिर में माता पार्वती की मूर्ति का एक हाथ टूटा हुआ मिला है। वहीं पास में ही मूर्ति के कपड़े भी उतार कर फेंके गए थे। घटना बुधवार रात की है। अगले दिन गुरुवार सुबह घटना का पता चलने के बाद से लोग आक्रोशित हो गए और प्रदर्शन करने लगे।
संतोषी पारा में हुई इस घटना के बाद महिलाओं ने दोबारा मूर्ति को वस्त्र पहनाया। वहीं बजरंग दल के लोग सुबह से मौके पर पहुंचे और हंगामा शुरु कर दिया। लोग आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।
बाइक से आया था आरोपी युवक
छावनी पुलिस ने आरोपी का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाला, जिसमें बुधवार देर रात 3 बजकर 5 मिनट पर एक युवक बाइक से आता दिखा। उसने मंदिर में प्रवेश किया। पहले तो उसने पार्वती की मूर्ति का एक हाथ तोड़ा, फिर शिव का त्रिशूल तोड़कर अपनी बाइक पर रखा और चला गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।