रायपुर। अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल, महामंत्री राजकुमार राठी, कोषाध्यक्ष प्रमोद जैन, संजय चौधरी ने छत्तीसगढ़ क्रांति सेना द्वारा जैन समाज के धर्म गुरु के बारे में गलत टिप्पणी करने पर घोर आक्रोश व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से क्रांति सेना पर प्रतिबंध लगाकर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
राजकुमार राठी ने कहा कि इसी प्रकार गुंडरदेही में 5 व्यापारियों के साथ खुलेआम मारपीट अत्यंत निंदनीय है। इस प्रकार की कायराना हरकत कर क्रांति सेना छत्तीसगढ़ में किस प्रकार की क्रांति लाना चाहती है समझ से परे है। वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने इस प्रकार की अराजक गतिविधियों पर तत्काल रोक लगाने की मांग मुख्यमंत्री बघेल से करते हुए संबंधित व्यक्तियों पर रासुका के तहत कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।