Uncategorized
गणतंत्र दिवस के अवसर पर महतारी अंगना में उषा रज्जन ने फहराया तिरंगा

रायपुर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर महतारी अंगना में महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष उषा रज्जन द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। साथ ही सभी उपस्थित पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा राष्ट्रीय गान गाकर देश के 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्र के प्रति सम्मान व देश प्रेम की भावना प्रकट की गयी। इस दौरान आशा चौहान, सायरा खान, राधा राजपाल, सुषमा सामंत, भुनेश्वरी डहरिया, बबिता सेन, आशा सोनी, रिजबाना, अनीता, बिंदु रानी, अनुषा, आपर्ण फ्रांसिस, राहत परवीन , पूनम पांडेय समेत अन्य उपस्थित रहे।