अचानक जिओ नेटवर्क की सेवाएं हुई बंद, नहीं हो रही कॉलिंग…
रायपुर- आज सुबह से ही अचानक जिओ का नेटवर्क जाने से लोगों के बीच हलचल मच गई है. लोग अपनी-अपनी समस्याएं ट्विटर पर ट्वीट कर रहे हैं. सुबह से ही जिओ सिम का नेटवर्क अचानक गायब हो गया है, वहीं फोन कॉल नहीं लग रहे है.
जिस कारण यूजर्स को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. सुबह से जिओ मोबाइल की सेवाए बाधित हुई है.किसी भी जीयो मोबाइल से कॉलिंग नहीं हो रही है.सुबह से सेवाए बंद है. इससे पहले सोमवार को रात 9 बजे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप, फेसबुक ,इंस्टाग्राम अचानक चलना बंद हो गए थे.
जिसके बाद अब आज सुबह से जियो सिम के नेटवर्क गायब होने से लोगों को काफी दिक्कतें हो रही हैं. वही जिओ कंपनी को लेकर यूजर्स ने अपनी समस्याएं टैग करना शुरू कर दिया है. जिसके रिप्लाई में जिओ केयर ने कहा है कि हमें असुविधा के लिए खेद है. जल्द ही इस प्रॉब्लम को सॉल्व कर लिया जाएगा…
साइबर एक्सपर्ट मोनाली गुहा ने जानकारी देते हुए कहा..जिन्होंने भी अपने बैंकिंग ट्रांसेक्शन के लिए जियो का नम्बर रजिस्टर किया है ,कृपया सतर्क रहें. अपना बैंक अकाउंट सुरक्षित रखें। जब तक जियो की सर्विस तात्कालिक रूप से बन्द है तब तक आप तक ट्रांसेक्शन के मैसेज नहीं आपाएँगे। ऐसे में अपने बैंकिंग एप्लिकेशन के माध्यम से अपडेटेड रहें ।
साइबर अपराधी ऐसे वक्त का फायदा उठा कर आपसे ठगी कर सकते हैं.जागरूक रहें, सतर्क रहें, अपनी सिम या बैंक सम्बंधित जानकारी साझा करने से बचें ।