अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावः जीत को लेकर बाइडन को है पक्का विश्वास, बोले- हम जीत रहे हैं
वाशिंगटन। डेमोक्रेट पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार जो बाइडन ने कहा है कि आंकड़े यह स्पष्ट तौर पर यह विश्वास दिला रहे हैं कि हम इस चुनाव के रेस को जीतने जा रहे हैं। बाइडन ने आगे बताया, जानता हूं कि टेंशन काफी है लेकिन हमें धैर्य रखने की आवश्यकता है ताकि प्रक्रिया अपनी गति से जारी रहे और मतों की गिनती हो सके।
उन्होंने कहा कि 24 सालों में एरिजोना में जीत हासिल करने वाले हम पहले डेमोक्रेट हैं। जॉर्जिया में 28 सालों में पहली बार डेमोक्रेट की जीत हो रही है। साथ ही उन्होंने अपनी पार्टी को दोबारा खड़ा करने का दावा करते हुए कहा कि चार साल पहले धराशायी हुए ब्लू वाल को दोबारा अस्तित्व में ला रहे हैं। डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बाइडन ने आगे कहा कि आंकडों से यह स्पष्ट है कि हर घंटे सभी धर्म, मतों व समुदाय से रिकॉर्ड संख्या में अमेरिकियों का समर्थन मिल रहा है। उन्होंने हमें कोविड-19 महामारी और इकोनॉमी और जलवायु परिवर्तन पर कार्रवाई के लिए जनादेश दिया है।