देश-विदेशपॉलिटिक्सबड़ी खबर

अमेरिका के हार्वर्ड विश्वविद्यालय में वक्तव्य देने वाले छत्तीसगढ के पहले सीएम होंगे भूपेश बघेल

राज्य में कृषि के क्षेत्र में हो रहे नवाचारों को भी रखेंगे दुनिया के सामने

रायपुर । अमेरिका के हार्वर्ड विश्वविद्यालय (Harvard University) में होने वाले भारत सम्मेलन में शामिल होने वाले छत्तीसगढ(Chhattisgarh) के पहले सीएम होंगे भूपेश बघेल(Chief Minister Bhupesh Baghel,)। उनको हार्वर्ड विश्वविद्यालय में ‘लोकतान्त्रिक भारत में जाति और राजनीति’विषय पर होने वाली परिचर्चा में आमंत्रित किया गया है। तो वहीं छत्तीसगढ में हुए नवाचारों पर भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने विचार हार्वर्ड विश्वविद्यालय में रख सकते हैं। वहां तमाम शोधकर्ता और दूसरे स्कॉलर मौजूद रहेंगे।

नवाचारों पर भी दिलाएंगे दुनिया का ध्यान:

छत्तीसगढ़ में कृषि व उससे संबन्धित क्षेत्र में हुए नवाचार (Innovation) पर अपने अनुभवों को वहाँ उपस्थित नीति निर्माताओं और शोधकर्ताओं के समक्ष साझा करेंगे। साथ ही वे यहाँ आर्थिक मंदी के दौर में छत्तीसगढ़ में बढ़ी खरीदी सहित अन्य मुद्दों की जानकारी देंगे। हार्वर्ड विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं को प्रदेश की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा और बारी योजना ने इतना प्रभावित किया है कि उन्होंने प्रदेश में अध्ययन व शोध की अपनी इच्छा भी प्रकट की है। वहीं, विश्वविद्यालय के छात्र वर्षा जल का संचय कर भूजल स्तर बढ़ाने की विधियों पर शोध करेंगे।

अमेरिकी काउंसल ने देखा था गोठान:

दिसम्बर में अमेरिकी काउंसल जनरल डेविड रेंज छत्तीसगढ़ के दौरे पर आए थे, इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार की आर्थिक योजनाओं को करीब से देखा था। साथ ही आदर्श गोठान का जायजा भी लिया था। वहीं, इससे पहले जुलाई में भारत में अमेरिका के राजदूत केनेथ आइ जस्टर भी छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ चुके हैं। हार्वर्ड जैसे प्रतिष्ठित संस्थान से व्याख्यान के लिए आमंत्रित किया जाना एक बड़ी उपलब्धि है। दुनिया के श्रेष्ठ शैक्षणिक संस्थानों में शामिल हार्वर्ड विश्वविद्यालय के भारत सम्मेलन का सालाना आयोजन भारत से जुड़े समकालीन विषयों पर संवाद, परिचर्चा आदि के लिए किया जाता है, जिसमें दुनिया भर की नामी हस्तियाँ हिस्सा लेती हैं। यह आयोजन लोगों को जोड़ने के दुनिया का सबसे बड़े मंचों में से एक है।

हार्वर्ड विश्वविद्यालय में प्रवेश पाना हर किसी का सपना:

अमेरिका के बोस्टन में स्थित हार्वर्ड विश्वविद्यालय विश्व के उच्च शिक्षण संस्थानों में गिना जाता है। यहाँ प्रवेश पाना हर किसी का सपना होता है और यहाँ से पढ़ कर निकलने वाला एक अलग ही मुकाम हासिल करता है। हार्वर्ड से अब तक कई अमेरिकी राष्ट्रपति पढ़ाई कर चुके हैं। इसके अलावा कई नोबल पुरस्कार विजेता और दुनिया की मशहूर शख्सियतें भी हार्वर्ड में पढ़ चुकी हैं। छत्तीसगढ़ जैसे आदिवासी बहुल राज्य में विकास के क्षेत्र में हुए नवाचार को हार्वर्ड जैसे विश्वविद्यालय में साझा किया जाना देश और प्रदेश के लिए गर्व की बात है।

 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close