
उत्तरप्रदेश। लखनऊ में अमृतसर से कोलकाता जा रही अकाल तख्त एक्सप्रेस ट्रेन में टीटीई द्वारा महिला यात्री पर पेशाब करने का मामला सामने आया है। महिला के शोर मचाने पर उसके पति व वहां मौजूद दूसरे यात्रियों ने टीटीई को पकड़ लिया। इसके बाद उसे लखनऊ जीआरपी को सुपुर्द कर दिया गया। टीटीई को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, राजेश अपनी पत्नी के साथ अकाल तख्त एक्सप्रेस के A-1 कोच में सफर कर रहे थे। रात 12 बजे उनकी पत्नी अपनी सीट पर सो रही थीं, तभी सहारनपुर में पोस्टेड टीटीई मुन्ना कुमार ने उनके सिर पर पेशाब कर दिया। शोर मचाने पर यात्री इकट्ठा हो गए और टीटीई को पकड़ लिया।
बताया जा रहा है कि इस दौरान यात्रियों ने टीटीई की पिटाई कर दी। जिसके बाद तत्काल जीआरपी पुलिस ने चारबाग स्टेशन पर जा पहुंची। पीड़ित दंपतियों को अटेंड किया, साथ ही आरोपी टीटी को ट्रेन से पकड़ कर नीचे उतारा गया और वादी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया।