उर्फी जावेद को नहीं मिल घर, कहा- कोई धर्म की वजह से, तो कोई डर से नहीं दे रहा घर

मुंबई। उर्फी जावेद एक बार फिर सुर्खियों मे हैं इस बार उर्फी अपने कपड़ों के कारण नहीं बल्कि घर के कारण चर्चा में है। दरअसल, उर्फी को रहने के लिए नया ठिकाना नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने अपना दर्द सोशल मीडियो में बयां किया है। उनका कहना है कि मुंबई में कोई भी उनको किराए पर घर नहीं दे रहा है।
उर्फी जावेद का कहना है कि मुस्लिम लोग उन्हें उनकी ड्रेस की वजह से और हिंदू लोग उन्हें मुस्लिम होने की वजह से घर नहीं दे रहे हैं। उन्होंने पॉलिटिकल थ्रेट की भी बात की है। उर्फी ने अपने ट्वीट में लिखा, “मैं जिस तरह के कपड़े पहनती हूं, उसकी वजह से मुस्लिम मकान मालिक मुझे घर किराए पर नहीं देना चाहते हैं। हिंदू मकान मालिक मुझे किराए पर घर इसलिए नहीं देना चाहते हैं कि मैं मुसलमान हूं। कुछ मकान मालिकों को समस्या है कि मुझे राजनीतिक धमकियां मिल रही हैं। मुंबई एक किराए का घर ढूंढना बहुत ही मुश्किल है।”
उर्फी के इस ट्वीट पर कई लोगों ने कमेंट किए और उन्हें दिलासा दिया। कई लोगों ने बताया कि उनके साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है। एक यूजर के कमेंट पर उर्फी ने भी फिर रिप्लाई किया। अभिषेक भालेराव नाम के यूजर ने अपने पुराने ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा,”मेरे साथ ही भी ऐसा हुआ, उम्मीद करता हूं आपको जल्द ही रहने के लिए अच्छी जगह मिले।” इस ट्वीट पर उर्फी ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा, “सच मैं हरबार मुझे, सिंगल, मुस्लिम, एक्ट्रेस को घर ढूढना बिल्कुल असंभव लगता है।”