मनोरंजन
Urfi Javed ने बोरे की ड्रेस पहन पार की बोल्डनेस की हद, सोशल मीडिया पर शेयर किया VIDEO

मुंबई। अपने अतरंगी कपड़ों के कारण सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी उर्फी जावेद फिर मीडिया में छाई हुई हैं। इस बार भी कारण उनका अजीबोगरीब फैशन ही है। उर्फी हर बार लोगों को अपने स्टाइल से हैरत में डाल देती है और इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है।
उर्फी ने इस बार फैशन की सारी हदें पार करते हुए बोरे की ड्रेस बना डाली है। वही बोरा जिसे लोग अकसर सब्जी और राशन जैसी चीजें भरने के लिये इस्तेमाल करते है। उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में वो पहले लोगों को बोरा दिखाती हैं। इसके बाद उसी बोरे से क्रॉप टॉप और स्कर्ट बना डालती हैं। उर्फी को बोरे से बनी टॉप और स्कर्ट पहने देख एक पल को विश्वास करना मुश्किल है कि ये उर्फी ने किया है। यही नहीं, उर्फी ने ये ड्रेस सिर्फ 10 मिनट में बनाई है।