शहरी मितानिन ने किया जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन, नगर में बनेगा मितानिन भवन और प्रशिक्षण केन्द्र- आदित्येश्वर शरण सिंहदेव

अम्बिकापुर- महापौर डॉ अजय तिर्की और जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव की उपस्थिति में शुक्रवार को स्थानीय सामुदायिक केंद्र दर्रीपारा अम्बिकापुर में शहरी मितानिन कार्यक्रम के द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनसंवाद में जनप्रतिनिधियों के द्वारा मितानिनों की समस्याएं सुनकर यथासमय समाधान के आश्वासन दिए गए। कार्यक्रम में अंबिकापुर नगर निगम क्षेत्र की समस्त 95 मितानिन और 990 महिला आरोग्य समिति के सदस्य शामिल हुए।
महापौर डॉ अजय तिर्की ने मितानिन कार्यक्रम की सफलता एवं उनके लग्न की सराहना की। उन्होंने कहा कि, आम जनता तक स्वास्थ्य सुविधाओं को सुलभता से पहुंचाने में मितानिन की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। कोरोना काल में मितानिन के द्वारा किए गए कार्य की मैं भूरी-भूरी प्रशंसा करता हूं।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव ने मितानिन से वन-टू-वन चर्चा की एवं उनकी कई मांगों को वहीं पर निराकृत किया। मितानिनों की मांग पर उन्होंने घोषणा की कि अगले वित्तीय वर्ष में जिला मुख्यालय अम्बिकापुर में एक मितानीन भवन व प्रशिक्षण केंद्र बनाया जायेगा। इस केंद्र में गांव-गांव से आने वाली मितानिन बहनों को ठहरने व प्रशिक्षण की सुविधा मिल सकेगा।
कार्यक्रम में मितानिनों के द्वारा अपनी बातों को रखा गया और समस्त मांग पत्र की एक फाइल बनाकर सीएमएचओ को सौंप गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य श्री राकेश गुप्ता, पूर्व पार्षद श्री बंटी शर्मा जी डॉ अमीन फिरदौसी मितानिन समन्वयक श्रीमती अर्चना कुशवाहा एवं शहरी समन्वयक श्रीमती शशि राजवाडे़ उपस्थित थे।